छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उपार्जन केंद्रों में धान को बारिश से बचाने के लिए CM का कलेक्टरों को निर्देश - इंतजाम करने के निर्देश

प्रदेश में दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते सीएम ने पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने धान खरीदी केंद्रों में बारिश से बचने के लिए पूरी व्यव्स्था करने के निर्देश दिए हैं.

CM gives instructions to make arrangements to save paddy from rain
सीएम भूपेश बघेल ने दिए निर्देश

By

Published : Jan 2, 2020, 4:37 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले एक-दो दिनों से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हो रही बारिश से उपार्जन केंद्रों में रखे धान को बचाने के लिए इंतजाम करने के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को दिए हैं.

सीएम ने कहा है कि धान को व्यवस्थित तरीके से बारदानों से ढक कर रखा जाए. उपार्जन केंद्रों में पानी निकासी की भी समुचित व्यवस्था रहे, ताकि निचले हिस्से का धान खराब न होने पाए.

कस्टम मिलिंग में तेजी लाने के निर्देश
खाद्य विभाग के अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों से धान की कस्टम मिलिंग में तेजी लाने के निर्देश भी दिए है. मुख्यमंत्री ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपने धान को मौसम देखकर ही बेचने लाए ताकि उनके धान में नमी न आने पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details