रायपुर: छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Adminstration) ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के झूठे, फर्जी और गलत प्रमाण-पत्रों के आधार पर नियुक्तियां प्राप्त करने और शासकीय सेवकों की सेवाएं तत्काल समाप्त करने के लिए सभी विभागों के नाम परिपत्र जारी किया है. यह पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के निर्देश पर जारी किया गया है.
हाल ही में सर्व आदिवासी समाज (Sarva Adivasi Samaj) के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान इस मुद्दे की ओर उनका ध्यान आकर्षित करते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया था. उद्योग मंत्री कवासी लखमा (Industries Minister Kawasi Lakhma) से भी इस मुद्दे पर सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने चर्चा की थी.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शासन के सभी विभागों, सभी संभागीय आयुक्तों, सभी विभागाध्यक्षों, सभी जिला कलेक्टरों, जिला पंचायतों के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के नाम आदेश जारी किया गया है. जिसमें फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वालों पर कार्रवाई की बात कही गई है. मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में विभागों से संबंधित ऐसे प्रकरण जिनके जाति प्रमाण, जाति प्रमाण-पत्र छानबीन समिति द्वारा फर्जी अथवा गलत पाए गए हैं. उन्हें तत्काल सेवा और महत्वपूर्ण पदों से पृथक किया जाए.