रायपुर: कोरोना काल के संकट का मार हर वर्ग झेल रहा है. लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ने से परेशानियां बढ़ गई हैं. इसके चलते कई क्षेत्रों में भारी नुकसान होता दिख रहा है.
वहीं इससे उबरने के लिए कई लोग मदद करने सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कोरोना संकट से उबरने और जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 4,54,611 रुपये की सहयोग राशि दी है.
ये भी पढ़ें-योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर सीएम बघेल ने जताया शोक
मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री ने दिया धन्यवाद
छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के सहयोग करने पर मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर धन्यवाद किया है. उन्होंने लिखा, छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कोरोना संक्रमण से लड़ने और जरूरतमंदों की मदद के लिए 'मुख्यमंत्री सहायता कोष' में कुल 4,54,611 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की हैं. इसके लिए उन्होंने सभी पदाधिकारियों और अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला को धन्यवाद दिया.
बता दें कि अभी तक कई सामजिक संस्था और आम लोगों ने 'मुख्यमंत्री सहायता कोष' में सहायता कर चुके हैं.