रायपुर:छत्तीसगढ़ के कई लोग अन्य राज्यों में रोजी-रोटी की तलाश में निकले थे. लॉकडाउन की वजह से सभी लोग राज्य वापस नहीं लौट सके. ऐसे में लगातार ये सभी सरकार से घर वापसी की गुहार लगा रहे थे. लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होते ही गृह मंत्रालय ने सभी को अपने-अपने राज्य लौटने की इजाजत दे दी, जिसके बाद से ही सभी राज्य रेलवे के जरिए श्रमिकों की घर वापसी का इंतजाम कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के भी मजदूरों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. मजदूरों की वापसी का पूरा खर्च राज्य सरकार ने उठाने का ऐलान किया है. सीएम भूपेश बघेल ने इसके लिए रेलवे को पत्र भी लिखा था, जिसके बाद कुल मजदूरों की संख्या और राज्यों का विवरण भी रेलवे को भेज दिया गया है.
ETV भारत से रायगढ़ पेपर मिल गैस रिसाव के पीड़ितों ने सुनाई आपबीती
प्रदेश सरकार ने कुल 28 ट्रेनों की मांग की है. देश में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूर, पर्यटक, तीर्थयात्रियों और छात्रों की घर वापसी के लिए सरकार ने रेल मंत्रालय से 28 ट्रेनों की मांग की है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि सभी लोग जो अन्य राज्यों में फंस गए हैं, उनके संबंध में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. इस कार्य के लिए कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन को कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां सभी की जानकारी जुटाई जा रही है और ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति दूसरे राज्यों में फंसा न रहे.