रायपुर:भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई दी है. सीएम ने अपने बधाई संदेश में लिखा कि 'हम सब देशवासियों को आप पर बेहद गर्व है. हमें विश्वास है की फाइनल में आप अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.'
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सीएम ने दी बधाई - womens T20 World Cup
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने पर सीएम भूपेश बघेल ने बधाई दी है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
टी- 20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 8 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में खेला जाना है. महिला टीम का सेमीफाइन इंग्लैंड के साथ खेला जाना था जो बारिश की वजह से रद्द हो गया और बिना एक भी गेंद खेले भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंच गई. सीएम बघेल ने बघेल ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता की तरफ से फाइनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन और सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं.