छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Apr 29, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 1:49 PM IST

ETV Bharat / state

अभिनेता इरफान खान के निधन पर CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जताया शोक

मशहूर अभिनेता इरफान खान के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनका जाना बॉलीवुड सहित पूरे देश के लिए बड़ी क्षति है.

cm-condoles-the-death-of-actor-irrfan-khan
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर:बॉलीवुड और हॉलीवुड में नाम कमाने वाले मशहूर अभिनेता इरफान खान का आज 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. इरफान काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उन्हें एंडोक्राइन ट्यूमर था, जिसका पता 2018 में चला था. कल अचानक उनकी तबियत खराब होने पर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. उनके निधन पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी शोक जताया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि उनका जाना बॉलीवुड सहित पूरे देश के लिए बड़ी क्षति है. वे जहां रहेंगे महानायक रहेंगे. उन्होंने ट्वीट किया कि 'आपका मीडियम "हिंदी" हो या "अंग्रेजी", अगर अपनी कला में निपुण हैं तो आप ही हैं असली चैम्पियन, रील लाइफ ही नहीं, रियल लाइफ में भी इरफान खान ने यही सिखाया है हम सबको'. टीएस सिंहदेव ने ट्विट कर उनके परिवार और लाखों प्रशंसकों के लिए संवेदना व्यक्त की है.

बता दें कि इरफान ने बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. इरफान को 2011 में भारत सरकार ने पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया था.

Last Updated : Apr 29, 2020, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details