रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित अक्षय तृतीया के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने कृषि विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कृषक सभागृह क्लस्टर क्लास रूम का लोकार्पण भी किया. सीएम ने कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किए गए, कई फसल की उन्नत किस्म की बीजों को इंदिरा बीज ब्रांड नाम से लॉन्च किया. अक्षय तृतीया यानी की अक्ति के मौके पर किसान अपने खेतों में नए बीज की बुवाई करते हैं. कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने बीजों की बुवाई की और ट्रैक्टर चलाया.
मंत्री ने कृषि विश्वविद्यालय की तारीफ की:कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि "अक्ति त्यौहार के दिन माटी पूजन करने की वह परंपरा कृषि विश्वविद्यालय में पूरी की गई. विश्वविद्यालय में आज कई सारे नए काम हुए हैं जो कि सौभाग्य की बात है. सबसे पहले हॉर्टिकल्चर के कार्यालय का उद्घाटन सीएम के हाथों कराया गया. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, कृषि के क्षेत्र में प्रदेश में काफी प्रगति कर रहा है, जिसका श्रेय इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को मैं देता हूं. उद्यानिकी के क्षेत्र में भी प्रदेश काफी आगे बढ़ रहा है."