अभनपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर जिले के अभनपुर तहसील के गोबरा नवापारा नगर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी प्रचार किया. हालांकि मुख्यमंत्री चुनावी सभा में सभा में 2 घंटे देरी से पहुंचे.
अभनपुर में सीएम भूपेश ने मांगे कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि, 'कांग्रेस पार्टी जो कहती है वही करती है. सरकार बनते ही 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ किया
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि, 'कांग्रेस पार्टी जो कहती है वही करती है. सरकार बनते ही 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ किया. साथ ही बोनस वितरण का काम भी किया. कांग्रेस सरकार द्वारा जो वादा किया गया, वो पूरा किया गया है'.
बघेल ने कहा कि, 'केंद्र में सरकार बनते ही जो वादे हमनें किए हैं उन्हें पूरा करेंगे'. बघेल ने बीजेपी पर भी तंज कसा और कहा कि, 'भाजपा जो कहती है वो सिर्फ कहने मात्र के लिए होता है'.