छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM बघेल ने BJP पर साधा निशाना, बोले- आखिर क्या छिपाना चाहती है योगी सरकार - बनारस

सीएम भूपेश बघेल थोड़ी ही देर में बनारस के लिए रवाना होंगे. दोरपहर 1 बजे रायपुर से विशेष विमान से वे बनारस पहुंचेंगे.

CM बघेल ने BJP पर साधा निशाना

By

Published : Jul 20, 2019, 1:25 PM IST

Updated : Jul 20, 2019, 6:52 PM IST

रायपुर: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बुधवार को हुए जनसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोनभद्र जाने पर अड़ी हैं. आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बनारस के लिए रवाना हो रहे हैं. वे प्रियंका के साथ धरने में शामिल होंगे. बनारस के लिए रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आखिर योगी सरकार क्या छिपाने की कोशिश कर रही है.

CM bhupeshBaghel targets on bjp

सीएम भूपेश बघेल थोड़ी ही देर में बनारस के लिए रवाना होंगे. दोपहर 1 बजे रायपुर से विशेष विमान से वे बनारस पहुंचेंगे. इसके बाद वाराणसी से चुनार तक कार से जाएंगे. बनारस रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने कहा कि पीड़ितों से प्रियंका गांधी को न मिलने देना दूर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा करके आखिर योगी सरकार क्या छिपाना चाहती है.

भूपेश बघेल ने यूपी सरकार को निरंकुश और अमानवीय बताया. वहीं सीएम ने कहा कि पीड़ित परिवार से मिलना अगर राजनीति है तो हम सौ बार ऐसा करेंगे.

Last Updated : Jul 20, 2019, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details