रायपुर: राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) अपना 50वां स्थापना दिवस समारोह मना रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल शामिल होंगे. राष्ट्रीय सेवा योजना का ये 50वां साल पूरा हो रहा है, जिसमें प्रदेश के अलग-अलग विश्वविद्यालय से स्वयंसेवक पहुंचे हुए हैं.
NSS के राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. समरेंद्र सिंह ने बताया कि दूसरे राज्यों की तुलना में हमने नए प्रयोग किए हैं, जिसमें छात्रों के बीच ग्रामीण खेलों को ज्यादा ध्यान दिया गया है, जिससे बच्चों में खेलकूद का वातावरण बना रहे.