रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंतूराम पवार के बयान को लेकर ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि 'अंतागढ़ चुनाव धांधली के बारे में हमारे आरोप सही साबित हुए, लोकतंत्र की हत्या का षडयंत्र हमारी आशंका से ज़्यादा गहरा निकला है'.
पढ़ें : अंतागढ़ टेप कांड : फिरोज सिद्दीकी को सीजेएम कोर्ट में किया गया पेश
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में कई हिंदी अखबारों के कटिंग को ट्वीट में लगाकर विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला बोला है.
षडयंत्रकारियों को राजनेता कहना ठीक नहीं
सीएम ने लिखा है कि 'मैं इसे राजनीति मानने से इनकार करता हूं और इन सभी षडयंत्रकारियों को राजनेता कहना ठीक नहीं समझता. ये शर्मनाक है अब कानून अपना काम करेगा'