छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस सरकार ने बस्तर में खोले 200 स्कूलः बघेल - सीएम ने किया ट्वीट

चेन्नई में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. सीएम भूपेश बघेल ने यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक वर्षीय राज्य सरकार के विकास को बढ़ावा देने के लिए अपनाए गए कार्यक्रमों के बारे में बताया.

cm bhupesh tweet on 1 year government work
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Jan 9, 2020, 8:41 AM IST

Updated : Jan 9, 2020, 3:15 PM IST

रायपुरःचेन्नई में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'बस्तर जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र कहलाता है उसका क्षेत्रफल केरल से भी बड़ा है.

कांग्रेस सरकार ने बस्तर में खोले 200 स्कूलः बघेल

'बस्तर में एक स्कूल के बिल्डिंग को नक्सलियों ने उड़ा दिया था. लेकिन अब कांग्रेस सरकार ने यहां 200 स्कूल इस साल शुरू किए हैं.'

वहीं उन्होंने बताया कि 'बस्तर के ही जगरगुंडा में पिछले 13 सालों से स्कूल संचालित नहीं हो रहा था, यहां भी सरकार ने स्कूल की शुरुआत की है, जहां बच्चे आकर पढ़ाई करते हैं.' सीएम भूपेश ने ट्वीट कर ये जानकारी दी.

Last Updated : Jan 9, 2020, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details