रायपुर : रामनवमी के अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ में भव्य आयोजन हो रहे हैं.राम मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. राम का जन्मोत्सव मनाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी रामनवमी की पूरे प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. बात यदि कांग्रेस की करें तो राहुल गांधी, सीएम भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव,पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने रामनवमी की शुभकामनाएं दी हैं.वहीं बीजेपी के नेताओं ने भी रामनवमी की शुभकामनाएं दी हैं.
सीएम भूपेश बघेलने ट्वीट कर कहा कि '' सभी प्रदेशवासियों को श्री रामनवमी की बधाई और शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम जी की कृपा हम सब पर बनी रहे.सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली हो. ।। जय सिया राम ।।
मंत्री टीएस सिंहदेवने ट्वीट कर कहा कि '' भये प्रगट कृपाला, दीन दयाला, कौशल्या हितकारी। हरषित महतारी, मुनि मन हारी, अद्भुत रूप निहारी।। समस्त देशवासियों को श्री रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम का यह पावन जन्मोत्सव हम सभी के जीवन में हर्ष, सुख और संपन्नता लाए, ये कामना करता हूं
पीसीसी चीफ मोहन मरकामका ट्वीट '' समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को श्री राम नवमी के पावन पर्व की ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं. यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशियों का संचार करे तथा प्रभु श्री राम आपकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट '' समस्त देशवासियों को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं. आशा करता हूं यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख और समृद्धि ले कर आए."'
पूर्व सीएम रमन सिंह का ट्वीट ''सुर समूह बिनती करि पहुंचे निज निज धाम। जगनिवास प्रभु प्रगटे अखिल लोक बिश्राम॥ मानव जाति के आदर्श, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव पर सकल चर-अचर जगत को रामलला के ननिहाल से हार्दिक मंगलकामनाएं.तीनों लोक में मंगल हो, सभी को रामनवमी की ढ़ेरों शुभकामनाएं.''
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का ट्वीट ''लोकाभिरामं रणरंगधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम्। कारुण्यरूपं करुणाकरं तं श्रीरामचन्द्रं शरणं प्रपद्ये।। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का जीवन चरित्र हम सभी के लिए के लिए आदर्श एवं प्रेरणादायक है। उनकी कृपा सभी पर बनी रहे.आप सभी को श्री रामनवमी की हार्दिक बधाई.