छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बजट की तैयारी को लेकर सीएम भूपेश ने ली विभिन्न विभागों की बैठक - नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया

सीएम भूपेश बघेल ने बजट की तैयारियों को लेकर अपने निवास कार्यालय में अलग-अलग विभागों की बैठक ली. इस बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री, वन मंत्री समेत संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

cm bhupesh took the meeting
सीएम भूपेश ली बैठक

By

Published : Jan 17, 2021, 7:29 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को अपने निवास कार्यालय में विभिन्न विभागों की बैठक ली. बैठक में स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण समेत सहकारिता विभाग के बजट की तैयारियों की समीक्षा की.

मंत्री प्रेमसाय रहे मौजूद

बैठक में स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री प्रेमसाय सिंह, प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, वित्त विभाग के सचिव अलरमेलमंगई डी, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, आदिम जाति विकास विभाग के सचिव डीडी सिंह, सचिव शिक्षा विभाग एके भट्ट, संयुक्त वित्त सचिव शारदा वर्मा, संचालक आदिम जाति विभाग शम्मी आबिदी, लोक शिक्षण संचालक जितेंद्र शुक्ल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग की बजट तैयारियों की भी समीक्षा की गई.

पढ़ें:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिवंगत सरला देवी शुक्ल की शोक सभा में हुए शामिल

नगरीय प्रशासन मंत्री रहे मौजूद

इस बैठक में नगरीय प्रशासन और विकास तथा श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया, प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, वित्त एवं नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, श्रम विभाग के सचिव अन्बलगन पी. सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. साथ ही विधि एवं विधायी कार्य विभाग, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के बजट की तैयारियों की भी समीक्षा की गई.

मंत्री मोहम्मद अकबर रहे मौजूद

बैठक में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री मोहम्मद अकबर, प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव एन.के. चंद्रवंशी, सिद्धार्थ कोमल परदेशी, परिवहन विभाग के सचिव एवं आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा, आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल डॉ. अयाज तंबोली, वन विभाग के सचिव प्रेम कुमार, प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ संजय शुक्ला, अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक जयसिंह महस्के सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details