रायपुर: छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति 2019-24 को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के उद्योगपतियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने नई उद्योग नीति बनाई है. जिसे लेकर हमने उद्योगपतियों के साथ बैठक की है और उन्हें नई नीति और उसके फायदे से अवगत भी कराया है.
उद्योगपतियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक, कहा- 'समर्थन मूल्य से बढ़ रहे उद्योग'
1 नवंबर से छत्तीसगढ़ में लागू की गई नई उद्योग नीति को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में कई उद्योगपतियों के साथ बैठक की.
उद्योगपतियों से मिले सुझाव
सीएम ने बताया कि 'बैठक में हमने तो नई उद्योग नीति से उन्हें अवगत तो कराया ही, साथ ही उन्होंने भी हमें कुछ सुझाव दिए हैं. आने वाले वक्त में उनके सुझावों पर भी सरकार विचार करेगी'.
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश ने बताया कि 'जब उन्होंने किसानों से पूछा की उन्हें धान पर मिल रहे समर्थन मूल्य से उनके उद्योग में फर्क आया की नहीं. तब उद्योगपतियों ने बताया ही समर्थन मूल्य बढ़ने से उनके उद्योगों को भी लाभ पहुंचा है और व्यापार बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखने का भी अनुरोध किया है'.