रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह के बयान पर पलटवार किया है. भूपेश बघेल ने कहा कि ''रमन सिंह आंकड़े भूलते जा रहे हैं. जो उन्होंने 58% लागू किया था अब वह बोलते हैं कि 56%. अभी विधानसभा में पारित हुआ 76%. वह बोलते हैं 82% और वही काम कर रहे हैं. मतलब राजभवन और रमन सिंह दोनों के बयान एक ही जैसे हैं. रमन सिंह को यदि इसका विरोध था तो विधानसभा में क्यों नहीं बोले जब उनको बोलने का मौका दिया गया था. तब वहां समर्थन किए बाहर में विरोध कर रहे हैं. इसका मतलब यह है कि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण नहीं चाहती.''
अडाणी मामले पर भी किया हमला : भूपेश बघेल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि''जब से अडानी मामला हुआ है संसद नहीं चलने दिया जा रहा है और नहीं जेपीसी बनाने की मांग स्वीकार रहे हैं? इस पर बघेल ने कहा कि राहुल गांधी पिछले दो-तीन सालों से इस मांग उठा रहे हैं .अभी पूरे देश भर में सभी जगह एसबीआई बैंक और एलआईसी कार्यालय में धरना दिया जा रहा है. लोकसभा में राज्यसभा में सांसद चर्चा कराना चाहते हैं.''