छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM Bhupesh taunts on Raman singh 'रमन सिंह और राजभवन का बयान एक जैसा', आरक्षण के आंकड़ों पर सीएम भूपेश का तंज - सीएम भूपेश बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि 56 प्रतिशत पर हाईकोर्ट राजी नहीं हुआ तो 82 फीसदी पर कैसे वैलिड होगा. इस बयान के बाद सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह और राजभवन आए बयानों की तुलना की है. सीएम भूपेश के मुताबिक यदि बीजेपी को बिल से इतना विरोध था तो विधानसभा में हामी क्यों भरी.

reservation issue in chhattisgarh
आरक्षण के आंकड़ों पर सीएम भूपेश का तंज

By

Published : Feb 7, 2023, 5:41 PM IST

आरक्षण के आंकड़ों पर सीएम भूपेश का तंज

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह के बयान पर पलटवार किया है. भूपेश बघेल ने कहा कि ''रमन सिंह आंकड़े भूलते जा रहे हैं. जो उन्होंने 58% लागू किया था अब वह बोलते हैं कि 56%. अभी विधानसभा में पारित हुआ 76%. वह बोलते हैं 82% और वही काम कर रहे हैं. मतलब राजभवन और रमन सिंह दोनों के बयान एक ही जैसे हैं. रमन सिंह को यदि इसका विरोध था तो विधानसभा में क्यों नहीं बोले जब उनको बोलने का मौका दिया गया था. तब वहां समर्थन किए बाहर में विरोध कर रहे हैं. इसका मतलब यह है कि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण नहीं चाहती.''

अडाणी मामले पर भी किया हमला : भूपेश बघेल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि''जब से अडानी मामला हुआ है संसद नहीं चलने दिया जा रहा है और नहीं जेपीसी बनाने की मांग स्वीकार रहे हैं? इस पर बघेल ने कहा कि राहुल गांधी पिछले दो-तीन सालों से इस मांग उठा रहे हैं .अभी पूरे देश भर में सभी जगह एसबीआई बैंक और एलआईसी कार्यालय में धरना दिया जा रहा है. लोकसभा में राज्यसभा में सांसद चर्चा कराना चाहते हैं.''

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर सियासत, भूपेश और रमन आमने सामने

क्यों चर्चा से भाग रही केंद्र सरकार : सीएम भूपेश ने कहा कि ''लेकिन क्या कारण है कि केंद्र सरकार चर्चा से भाग रही है. कौन सी चीज है वह छुपाना चाहते हैं.किसको बचाना चाहते हैं. सीधी सी बात है यदि केंद्र सरकार की संलिप्तता नहीं है तो उन्हें चर्चा कर आनी चाहिए. क्योंकि करोड़ों लोगों का पैसा एलआईसी में एसबीआई में जमा है.वह जीवन भर की कमाई है. बहुत गरीब लोग हैं. वह एलआईसी पॉलिसी लेते हैं और वह पैसा डूब रहा है. तो उसके बारे में केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए चर्चा कराने से भागना नहीं चाहिए.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details