रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा चूहे को लेकर दिए गए बयान पर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पलटवार किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "मैं छत्तीसगढ़िया किसान हूं, मुझे रमन सिंह चूहा बिल्ली कुत्ता विशेषण से विभूषित कर रहे हैं. उन्हें छत्तीसगढ़िया किसान बर्दाश्त (CM Bhupesh targets Raman Singh) नहीं हो रहा है. रमन सिंह का यह बयान उनकी सामंतवादी प्रवृत्ति को दर्शाता है." Raipur latest news
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर मुख्यमंत्री भूपेश का पलटवार आदिवासी आरक्षण मामले को लेकर बोले सीएम: आदिवासी आरक्षण मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "इसके लिए विशेष सत्र बुलाया गया है, इसमें चर्चा की जाएगी." मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यह बयान रायपुर एयरपोर्ट पर दिया है.
यह भी पढ़ें:सीएम बघेल बोले, 40 हजार साल पहले भारत में सबका DNA एक जैसा था तो ये नफरत क्यों?
डॉ रमन सिंह ने सीएम पर साधा निशाना: भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान भाजपा उम्मीदवार के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने के बाद उपचुनाव को लेकर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ी अंदाज में मुसवा (चूहा) और बाघ (बघवा) की एक कहानी सुनाई थी.
भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट: डॉ रमन ने जनता से कहा कि "ऐसे ही आप लोगों ने वोट देकर चूहे को शेर बना दिया है. अब फिर मौका है कि आप वोट का गंगाजल छिड़को और चूहे को फिर चूहा बना दो." उन्होंने यहां के भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के लिए वोट देने की अपील भी की.