छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा फिर से जीतेंगे उपचुनाव - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार राजनांदगांव दौरे पर है. दौरे पर जाने से पहले मुख्यमंत्री ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सीएम के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी दूसरों को बहुत उपदेश देती है. लेकिन खुद ही चुनाव में बलात्कार के आरोपी को चुनाव में खड़े करवाया है.इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात क्या हो सकती है, नैतिकता अनुशासन जैसी बातें जो भारतीय जनता पार्टी करती थी सब तार तार हो रहे हैं.

सीएम भूपेश ने बीजेपी पर साधा निशाना
सीएम भूपेश ने बीजेपी पर साधा निशाना

By

Published : Nov 22, 2022, 6:04 PM IST

रायपुर : भानुप्रतापपुर उपचुनाव के पहले बीजेपी प्रत्याशी को लेकर माहौल गर्म है. वहीं सीएम भूपेश बघेल ने भी इस मामले को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है.सीएम भूपेश ने दावा किया है कि वो इस बार भी उपचुनाव में जीत का परचम लहराएंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि " इससे पहले भी उपचुनाव हुए हैं. चाहे वह खैरागढ़ ,मरवाही , दंतेवाड़ा, चित्रकूट के उपचुनाव अलावा नगरी निकाय चुनाव में जनता के बीच गए हैं. हम जनता के साथ खड़े हैं. हम आदिवासी नौजवान और किसानों के साथ खड़े हैं. हमारी सरकार लगातार जनता के हित में काम कर रही है भाजपा के लोग क्या कर रहे हैं वह बताएं,, कितनी महंगाई बढ़ी है कितने देश में बेरोजगारी बनाए हैं यह बता दे वो महत्वपूर्ण है.

सीएम भूपेश ने बीजेपी पर साधा निशाना
भाजपा आदिवासी को आदिवासी नहीं मानती: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी के लोग आदिवासी को आदिवासी नहीं मानते हैं, यह भारत के मूल निवासी हैं, रमन सिंह के नजर में किसान चूहा है और हम लोगों को भी चूहा समझते हैं.''

रमन सिंह पर साधा निशाना : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि '' एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मुझे मुसवा,बिलई और कुकूर कहते है, दूसरी तरफ से बलात्कारियों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं.''

आज तक कभी विशेष सत्र 10 दिनों का हुआ है क्या..? :उन्हें मीडिया में स्पेस चाहिए इसलिए वे कुछ भी कहेंगे, सरकार की जिम्मेदारी के साथ क्वांटिफिएबल डाटा के लिए कमीशन बनाई है, उसकी रिपोर्ट लगातार अधिकारी देख रहे है. उसमें शक नहीं करना चाहिए. उनकी तरह हम लोग नहीं कर रहे हैं. वे लोग चुनाव के समय राशन कार्ड बनवाते हैं और चुनाव के बाद राशन कार्ड को काट देते हैं. हमने जो राशन कार्ड बनाया है वह आज तक चल रहा है. कहीं भी कोई शिकायत नहीं मिली है. भाजपा के कार्यकाल में ही सब कुछ हुआ है. क्वॉन्टिफिएबल डाटा प्रमाणिक रहेगा. जानकारी तहसील के साथ लाई जाएगी. विधानसभा में जब बात उठेगी तो सदन में सारी बातें रखी जाएंगी.

ये भी पढ़ें-WHO ने हाटबाजार क्लीनिक योजना की तारीफ की

ब्रह्मानंद के आरोपों पर बयान : ब्रह्मानंद नेताम पर लगे आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि '' नाबालिग बच्ची के बलात्कार के आरोपी हैं. अभी मीडिया से जानकारी मिली कि भाजपा के लोग यह कह रहे है कि कांग्रेस ने पीड़िता का नाम उजागर किया है. उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. यह दोनों बाद विरोधाभास नहीं है? एक तरफ भाजपा बोलती है कि यह षड्यंत्र है और दूसरी तरफ बोलती है कि पीड़िता का नाम कांग्रेस ने उजागर कर दिया. इसका यह मतलब है कि भाजपा ने स्वीकार कर लिया है कि ब्रह्मानंद नेताम नाबालिग के बलात्कार के आरोपी हैं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details