रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार देर शाम अपने दो दिवसीय असम दौरे से लौट आए हैं. सीएम ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की. जहां उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से चावल खरीदने को लेकर बयान दिया.
सीएम भूपेश का रमन सिंह पर तंज सीएम ने कहा कि 'अब रमन सिंह दिल्ली गए हैं, तो कम से कम वह 60 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने की अनुमति लेते आएं. उन्होंने पहले भी कहा था कि धन्यवाद देने के लिए हम तो इंतजार कर रहे हैं. वे दिल्ली गए हैं तो कम से कम इसी बहाने खाद्य मंत्री से मिलें और 60 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने की अनुमति लेते आएं, हम उन्हें धन्यवाद देंगे.
पढ़ें:पूर्व सीएम रमन सिंह दिल्ली रवाना, आलाकमान से करेंगे चर्चा
भाजपा पर तंज
सीएम ने भाजपा नेताओं की ओर से धान बेचने की सूची वायरल होने पर कहा कि भाजपा के नेताओं की सूची वायरल हुई है, इसमें कोई अपराधियों की सूची तो है नहीं, जिसमें आपत्ति होनी चाहिए, न ही कर्जदारों की सूची है. जिन्होंने धान बेचा है, बोनस लिया है, उनकी जानकारी है. भाजपा में जिला स्तर के कार्यकर्ता तक को धान की राशि मिली है, जिससे वे खुश हैं. तो फिर ये नाटक नौटंकी क्यों कर रहे हैं. केवल पुरंदेश्वरी देवी को खुश करने बीजेपी धरना और तमाम प्रदर्शन कर रही है.
वैक्सीन को लेकर सीएम का बयान
वैक्सीन को लेकर सीएम ने कहा कि 'हमने तो सोचा था कि पूरे देश में वैक्सीन लगाई जाएगी, लेकिन यहां तो 3 करोड़ लोगों को ही पूर्ति नहीं हो पा रही है, तो 130 करोड़ लोगों को वैक्सीन कैसे लगेगी?'