रायपुर:राज्य स्तरीय ओलंपिक स्पर्धा का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया है. Bhupesh started state level Chhattisgarhia Olympic स्पर्धा में 14 तरह की खेलों को शामिल किया गया है. Chhattisgarhia Olympics in raipur जिसमें गिल्ली-डंडा, पिल, संसाली, लंगड़ी दौड़ कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, बांटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद आदि खेल शामिल हैं. इस राज्य स्तरीय आयोजन में प्रदेश के सभी जिलों के लगभग 1900 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं.
6 से 65 वर्ष के खिलाड़ी शामिल:पहली बार राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. क्योंकि राज्य सरकार ने जिन विधाओं को स्पर्धा में शामिल किया है. वह छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल हैं. state level Chhattisgarhia Olympics खास बात यह है कि इस स्पर्धा में 6 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बुजुर्ग खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं.
"पारंपरिक खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी":इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "क्लस्टर, ब्लॉक, जिला, संभाग और राज्य स्तर की स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे. इसके आयोजन से प्रदेश में खेलों के लिए उत्साहजनक वातावरण बना और पारंपरिक खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ भागीदारी निभाई है."