छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आरक्षण पर सीएम भूपेश ने पिछली बीजेपी सरकार को घेरा - दो दिवसीय बस्तर यात्रा

अपने दो दिवसीय बस्तर यात्रा के दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने की कई योजनाओं की घोषणा.

सीएम भूपेश बघेल ने की कई योजनाओं की घोषणा

By

Published : Aug 16, 2019, 3:20 PM IST

रायपुर:स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि दो दिवसीय बस्तर यात्रा पहले से प्रस्तावित थी, लेकिन भारी बारिश की बजह से अनेकों बार टाल दिया गया.

आरक्षण पर सीएम भूपेश ने पिछली बीजेपी सरकार को घेरा

आरक्षण पर कहा कि गरीब सवर्ण के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण हमने पहले ही लागू कर दी है. राज्य में जो सवर्ण गरीब हैं, उनके लिए यह लागू किया गया है. अनुसूचित जाति का आरक्षण 13 प्रतिशत किया है, जो कि पिछली सरकार ने 12 प्रतिशत दिया था. अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. यह दूसरे राज्यों में लागू किया गया है.

पढ़ें :रायपुर : सौंदर्यीकरण के लिए लगी जालियां हुईं गायब, मेयर ने दिया ये जवाब

लेमरू पर भी बोले

हाथी पूरे प्रदेश में फैल रहे हैं. केवल घोषणा करने से कुछ नहीं होगा उसके लिए उस प्रकार का वातावरण बनाने की जरूरत है.

पढ़ें :रायपुर : सौंदर्यीकरण के लिए लगी जालियां हुईं गायब, मेयर ने दिया ये जवाब

अटल बिहारी वाजपेयी थे अच्छे नेता

अटल बिहारी वाजपेयी पर कहा कि वे विपक्ष के दिग्गज नेता थे. उनकी विचारधारा से भले ही सहमति नहीं रही है, लेकिन वे सबको स्वीकार्य थे. सब को लेकर चलते थे और इस कारण से लोग उन्हें याद करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details