छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश प्रभारी को 'फूलन देवी' बोलने पर मुस्कराने लगे CM भूपेश, विधायक ने लगाए ठहाके - cm bupesh statement on d purandeshwari

मंत्री कवासी लखमा द्वारा बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को 'फूलन देवी' बोलने पर सीएम भूपेश बघेल ने विधायकों के साथ खाने पर इसका जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कवासी लखमा ने उनको 'फूलन देवी' कह दिया था. जिस पर विधायकों ने भी जोर से ठहाके लगाए.

सीएम बघेल
सीएम बघेल

By

Published : Jul 26, 2021, 1:08 PM IST

रायपुर: मंत्री कवासी लखमा द्वारा बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को 'फूलन देवी' बोलने पर सियासत तेज हो गई है. इधर विधायक दल की बैठक में खाने के दौरान सीएम भूपेश बघेल डी पुरंदेश्वरी को फूलन देवी कहने पर मुस्कुराने लगे. सीएम भूपेश ने कहा कि कवासी लखमा ने उनको 'फूलन देवी' कह दिया था.

इससे पहले बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को 'फूलन देवी' कहने पर बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह राजपूतने मंत्री कवासी लखमा को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से नारी शक्ति का अपमान होता है.

CM भूपेश.

डी पुरंदेश्वरी को 'फूलन देवी' कहना, नारी शक्ति का अपमान: शालिनी सिंह राजपूत

शालिनी सिंह राजपूत ने बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'छत्तीसगढ़ में रोजाना औसतन 7 बलात्कार हो रहे हैं'. शासन के ही आंकड़े के अनुसार पिछले 2 वर्ष में प्रदेश में 1,828 हत्या, 1,281 हत्या के प्रयास, 4,939 बलात्कार, 12,865 चोरी, 133 डकैती और 855 लूट के मामले दर्ज किए गए हैं.

बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने बताया कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं से संबंधित अपराधों में इजाफा हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि महिला सुरक्षा के मोर्चे पर भूपेश बघेल नाकाम और नकारा साबित हुई है. बीजेपी नेत्री ने भूपेश सरकार के खिलाफ जल्द आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details