छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मेरी शुरू से है मांग कि राहुल ही संभालें कांग्रेस की कमान : भूपेश बघेल - raipur news

देश में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच 16 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होनी है. इस बैठक में आगामी उपचुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. इस बीच इस बैठक से पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपे जाने की वकालत कर दी है.

CM Bhupesh Baghel with Rahul Gandhi
राहुल गांधी के साथ सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Oct 13, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 4:35 PM IST

रायपुर : कांग्रेस हाईकमान (Congress High Command) ने 16 अक्टूबर को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है. इस बैठक को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) का बड़ा बयान सामने आया है. बैठक के पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात की मांग कर दी है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कांग्रेस की कमान सौंपी जाए.

राहुल गांधी को लेकर सीएम भूपेश ने दिया बड़ा बयान

सीडब्ल्यूसी की बैठक में उपचुनाव और विधानसभा चुनाव पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर हैलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में आने वाले उपचुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही संगठन के मामले में भी चर्चा होगी. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर कहा कि खुद मेरी मांग है कि राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपी जाए.

16 अक्टूबर सुबह 10 बजे से होगी बैठक

बता दें कि आगामी 16 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई गई है. पार्टी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपालन ने शनिवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में यह बैठक होगी.

Last Updated : Oct 13, 2021, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details