रायपुर : हिमाचल प्रदेश के दौरे से वापस लौटे सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के उपचुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा बयान पर सीएम ने कहा कि '' 5 साल में जो बीजेपी ने वादे किए थे हिमाचल में उसको पूरा नहीं किया गया. डबल इंजन की सरकार है वहां 69 राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की बात कही थी, किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी. किसानों की आय दुगनी तो नहीं हुई खर्च दुगना हो गया.सेब उत्पादन करने वाले जो किसान है उसको उद्योगपतियों को सौंप दिया गया. वहां के कर्मचारी अधिकारी ओपीएस मांग रहे हैं उस पर सरकार मौन है.इसलिए वहां की जनता परिवर्तन चाहती है.'' CM Bhupesh returns from Himachal tour
ईडब्ल्यूएस आरक्षण पर बोले सीएम बघेल:आर्थिक आरक्षण के कोर्ट के फैसले का सीएम ने स्वागत किया है . सीएम भूपेश ने कहा कि ''अनुसूचित जाति जनजाति को जितने उनकी जनसंख्या है उसके आधार पर उनको आरक्षण मिलना ही चाहिए. जो मंडल आयोग का रिपोर्ट है उसके आधार पर पिछड़े वर्ग को 27% मिलना चाहिए. ईडब्ल्यूएस को 10% आरक्षण मिलना चाहिए हम इसके पक्षधर हैं.''
शराबबंदी मुद्दे पर पलटवार: बीजेपी द्वारा आयोजित हुंकार रैली पर सीएम ने कहा कि '' मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता ही शराबबंदी की मांग कर रहे हैं. शराब के साथ साथ जो अन्य सूखा नशा है जिसकी सप्लाई मुंद्रा पोर्ट से हो रहा है. पूरे देश में फैल रहा है वहां जो पकड़ा गया. उस पर कार्यवाही करवाएंगे क्या. स्मृति ईरानी ने उस पर क्या कार्यवाई की ये बताना चाहिए.'' CM Bhupesh attacked central government