छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम बघेल आज जाएंगे मुक्तेश्वर धाम, राज अधिवेशन समारोह में होंगे शामिल - छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मुक्तेश्वर धाम जाएंगे. जहां वे मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज 'राज अधिवेशन समारोह' में शामिल होंगे.

CM Bhupesh Raj will attend the convention ceremony in raipur
मुक्तेश्वर धाम जाएंगे बघेल

By

Published : Dec 15, 2019, 9:37 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज धरसींवा के एक दिवसीय दौरे में रहेंगे. बघेल रायपुर से दोपहर 1 बजे कार से रवाना होकर मुक्तेश्वर धाम चरौदा पहुंचेंगे.

सीएम बघेल जाएंगे मुक्तेश्वर धाम

पढ़ें: धान खरीदी में लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, बढ़ सकती है समयसीमाः सीएम

सीएम बघेल चरौदा के मुक्तेश्वर धाम में पूजा-अर्चना कर एक कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

पढ़ें: सरकारनामाः भूपेश बघेल का सियासी सफर, कैसे शून्य से सत्ता के शिखर तक पहुंचे सीएम बघेल

राज अधिवेशन समारोह

बता दें कि मुक्तेश्वर धाम में पूजा-अर्चना के बाद मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 'राज अधिवेशन समारोह' में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details