रायपुर : मोहित और मुस्कान पढ़ाई में काफी होशियार हैं. पिता एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं.मोहित ने आईआईएम अहमदाबाद के एंट्रेंस कैट एग्जाम में 99.93 फीसदी अंक हासिल किया है. लेकिन जेनेटिक बीमारी और पैसों की तंगी के कारण वो एडमिशन की उम्मीद छोड़ चुके थे. मुस्कान के कहने पर मोहित ने सीएम भूपेश बघेल से मिलकर मदद मांगी.आखिरकार सीएम भूपेश ने मोहित को बड़ी मदद देकर एक होनहार युवा के सपनों को टूटने से बचा लिया.
सीएम भूपेश ने की मदद :मुख्यमंत्री निवास में मुस्कान ने सीएम से कहा कि "उनके परिवार ने भाई के एडमिशन की उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन सीएम ने मुस्कान की बात सुनकर कहा कि ऐसा कभी मत सोचना.आप सभी के सपने जरुर पूरे होंगे". मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोहित की फीस के लिए 25 लाख रुपये देने का वादा किया. इसके संबंध में प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूरी के लिए भेजने के निर्देश अधिकारियों को भेजे हैं.साथ ही साथ दोनों को मन लगाकर पढ़ने को कहा है.