छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM Bhupesh On Shubham Soni Allegation महादेव ऐप का मैनेजर अब खुद को बता रहा मालिक, ये बीजेपी और ईडी की है साजिश : सीएम भूपेश बघेल - भूपेश बघेल

CM Bhupesh On Shubham Soni Allegation महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में सीएम भूपेश बघेल को पैसा देने के आरोपों के बाद अब एक वीडियो ने खलबली मचाई है.इस वीडियो में जो व्यक्ति है वो खुद को महादेव एप का मालिक शुभम सोनी बता रहा है.शुभम का दावा है कि उसे दुबई सीएम भूपेश बघेल ने भेजा था.लेकिन अब सीएम भूपेश ने खुद सामने आकर इन आरोपों का खंडन किया है. Mahadeo Online Satta

Etv Bharat
महादेव ऐप का मैनेजर अब खुद को बता रहा मालिक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 6, 2023, 2:07 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 2:22 PM IST

ये बीजेपी और ईडी की है साजिश : सीएम भूपेश बघेल

रायपुर :महादेव ऑनलाइन सट्टा एप और उसके कथित मालिक शुभम सोनी का वीडियो जारी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी पर निशाना साधा है. सीएम भूपेश बघेल ने महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के वीडियो को लेकर कहा कि अब ये समझने की जरुरत नहीं है कि ये वीडियो क्यों और कैसे सामने आया है. चुनाव के समय ऐसा बयान बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए ही जारी किया गया है. यह भी हर कोई समझ रहा है कि ईडी को हथियार बनाकर ही ऐसा किया जा रहा है. बीजेपी अब ईडी के सहारे ही चुनाव लड़ रही है .मुझे बदनाम करने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है.


मैं ऐसे व्यक्ति से नहीं मिला :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहली बात तो ये कि मैं इस व्यक्ति को नहीं जानता. ना मैं कभी इससे उस तरह मिला हूं, जैसा कि वह दावा कर रहा है. वह किसी सभा समारोह का हिस्सा रहा हो तो मैं नहीं कह सकता.सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने 4 हजार से ज्यादा बैंक अकाउंट फ्रीज करवाएं. महादेव एप के प्रमोटर रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर हैं.जो छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा जानता है.लेकिन ये नया मालिक अचानक आ गया.जो रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर को अपना कर्मचारी बता रहा है.

ईडी की कार्रवाई और वीडियो पर सवाल :मैंने ऐसा पहली बार देखा है जब एक मालिक अपने नौकर की शादी में 250 करोड़ रुपए खर्च कर रहा हो.ऐसा इतिहास में कभी नहीं हुआ.इसके बाद जब वीडियो जारी किया गया तो उसमें शुभम सोनी कई बार अपनी बातों को तोड़ मरोड़कर पेश कर रहा है.इसका मतलब ये है कि वीडियो के साथ छेड़खानी की गई है.ये वीडियो साजिश के तहत जारी किया गया है.पिछली बार तो जनता ने 15 सीटों में सिमटाया था.इस बात उतनी भी नहीं मिलेंगी.

''दूसरी बात ये है कि यह व्यक्ति दावा कर रहा है कि वह महादेव ऐप का मालिक है.आश्चर्य की बात है कि यह बात महीनों से इस मामले की जांच कर रही एजेंसी ईडी को भी अभी तक पता नहीं थी. दो दिन पहले तक उसे मैनेजर बता रही थी. छत्तीसगढ़ की जनता सब जान-समझ रही है. वो बीजेपी और बीजेपी की सहयोगी ईडी को इसका करारा जवाब देगी.''-भूपेश बघेल, सीएम छग

ED के अनुरोध पर मोदी सरकार ने महादेव ऐप को ब्लॉक किया, कुल 22 ऐप पर हुई कार्रवाई
Mahadev app scam छत्तीसगढ़ चुनाव में नक्सलवाद और महादेव एप पर घमासान, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने सीएम बघेल को घेरा

शुभम सोनी ने किया था दावा :आपको बता दें कि महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में बीते दिन एक वीडियो सामने आया था. जिसमें शुभम सोनी नाम के शख्स ने इस एप का मालिक खुद को बताया था.जिसमें शुभम ने दावा किया था कि उसे सीएम भूपेश बघेल ने दुबई भेजा.पहले ऑनलाइन सट्टे का कारोबार छोटे पैमाने पर भिलाई में शुरु हुआ.लेकिन बाद में दुबई आने के बाद इसका नेटवर्क बढ़ाया गया.शुभम सोनी के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गई.वहीं अब कांग्रेस इसे बीजेपी और ईडी की साजिश बता रही है.

Last Updated : Nov 6, 2023, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details