रायपुर :महादेव ऑनलाइन सट्टा एप और उसके कथित मालिक शुभम सोनी का वीडियो जारी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी पर निशाना साधा है. सीएम भूपेश बघेल ने महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के वीडियो को लेकर कहा कि अब ये समझने की जरुरत नहीं है कि ये वीडियो क्यों और कैसे सामने आया है. चुनाव के समय ऐसा बयान बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए ही जारी किया गया है. यह भी हर कोई समझ रहा है कि ईडी को हथियार बनाकर ही ऐसा किया जा रहा है. बीजेपी अब ईडी के सहारे ही चुनाव लड़ रही है .मुझे बदनाम करने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है.
मैं ऐसे व्यक्ति से नहीं मिला :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहली बात तो ये कि मैं इस व्यक्ति को नहीं जानता. ना मैं कभी इससे उस तरह मिला हूं, जैसा कि वह दावा कर रहा है. वह किसी सभा समारोह का हिस्सा रहा हो तो मैं नहीं कह सकता.सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने 4 हजार से ज्यादा बैंक अकाउंट फ्रीज करवाएं. महादेव एप के प्रमोटर रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर हैं.जो छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा जानता है.लेकिन ये नया मालिक अचानक आ गया.जो रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर को अपना कर्मचारी बता रहा है.
ईडी की कार्रवाई और वीडियो पर सवाल :मैंने ऐसा पहली बार देखा है जब एक मालिक अपने नौकर की शादी में 250 करोड़ रुपए खर्च कर रहा हो.ऐसा इतिहास में कभी नहीं हुआ.इसके बाद जब वीडियो जारी किया गया तो उसमें शुभम सोनी कई बार अपनी बातों को तोड़ मरोड़कर पेश कर रहा है.इसका मतलब ये है कि वीडियो के साथ छेड़खानी की गई है.ये वीडियो साजिश के तहत जारी किया गया है.पिछली बार तो जनता ने 15 सीटों में सिमटाया था.इस बात उतनी भी नहीं मिलेंगी.