छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर बीजेपी पर बरसे सीएम भूपेश, भारत जोड़ो यात्रा पर केंद्र की चिट्ठी से भी नाराज - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel ने राहुल गांधी Rahul Gandhi की यात्रा को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के लिखे गए पत्र को लेकर बयान दिया है.सीएम भूपेश ने कहा कि जब कोरोना था तो केंद्र नेचुनाव की अनुमति दे दी और जब नहीं है तो यात्रा रोकने के लिए कह रहे हैं.वहीं आरक्षण संशोधन विधेयक Reservation Amendment Billपर सीएम ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो व्यवस्था बाबा साहब अंबेडकर ने लागू की है उसी व्यवस्था पर हमने आरक्षण देने की तैयारी की है.लेकिन बीजेपी इसमें अड़ंगा डाल रही है. CM Bhupesh lashed out at BJP

CM Bhupesh got hot on BJP
बीजेपी पर गर्म हुए सीएम भूपेश

By

Published : Dec 21, 2022, 6:50 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 8:25 PM IST

बीजेपी पर गर्म हुए सीएम भूपेश

रायपुर : बिलासपुर के बिलाईगढ़ से भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel रायपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि "कल सोनाखान गया था। जहां वीर नारायण सिंह की कर्मभूमि है. वहां विकास के बहुत सारे काम स्वीकृत थे उसको लोकार्पण किया. पर्यटन के हिसाब से भी उसको बहुत अच्छे तरीके से बनाया जा रहा है.ताकि पर्यटक जाकर शहीद वीर नारायण सिंह को भी याद करें. प्राकृतिक सुंदर इलाका है वहां भी घूमे. वहां जितनी भी शासकीय योजना चल रही है लोगों ने उस पर संतोष व्यक्त किया है.''

सीएम का बीजेपी पर निशाना

आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर बीजेपी पर निशाना : आरक्षण संशोधन विधेयकReservation Amendment Bill परमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा '' जिस प्रकार से वह कर रहे हैं मुझे पता है कि भाजपा के इशारे पर ही हो रहा है कि यह क्यों कराया जा रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण के विरोध में CM Bhupesh lashed out at BJP हैं. राजभवन को वो लोग राजनीति का अड्डा बना रखे हैं. आदिवासियों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए वह नहीं मिलने दिया जा रहा है.अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए नहीं मिलने दिया जा रहा है. आखिर आज 20 तारीख हो गया आज तक क्यों नहीं हुआ अब हाईकोर्ट से भर्ती का आ गया यह किस का नुकसान हो रहा है यहां के छात्र छात्राओं का। प्रदेश की जनता को नुकसान हो रहा है और यह लोग उसे राजनीति का अखाड़ा बना कर रखे हैं. इन्हें प्रदेश की जनता से कोई लेना-देना नहीं है.बाबा साहब आम्बेडकर को तो सब मानते हैं ना, उन्होंने जो व्यवस्था बनाई है वही मैंने लागू किया। अगर जनगणना में एक प्रतिशत ज्यादा आए, दो प्रतिशत आए या फिर 10 प्रतिशत आए मैं दूंगा। यह बात मैं विधानसभा में भी बोल चुका हूं''



राहुल गांधी की यात्रा को लेकर दिया बयान :वहीं कोरोना को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर राहुल गांधी और अशोक गहलोत को पत्र लिखकर यात्रा में प्रोटोकॉल पालन करने या फिर यात्रा स्थगित करने का अनुरोध पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "मतलब यह है कि अब वह यात्रा रोकने का नया तरीका ढूंढ रहे हैं. देश में कोरोना फैलेगा तो निश्चित रूप से वह प्रभावित होगा. लेकिन जब नहीं है तो रोकने का नया बहाना क्यों ढूंढ रहे हैं. जब कोरोना था तब पश्चिम बंगाल , आसाम , उत्तर प्रदेश में चुनाव कराए अब पदयात्रा को रोकने के लिए नया बहाना ढूंढ रहे हैं.''

कोल लेवी के पैसे पर सीएम का बयान : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "मैं शुरू से कह रहा हूं जो कोल का पैसा है जो भी खनिज का रॉयल्टी है वह राज्य सरकार को मिलता है. राज्य का ही अधिकार है उसमें अब उसमें रॉयल्टी में पेनल्टी लगा क्योंकि उस समय सुप्रीम कोर्ट ने सारे कोल माइन को निरस्त कर दिए थे और जो प्रोबिट प्लेयर पर पेनाल्टी लगाया गया था और पेनाल्टी ₹295 प्रति टन के हिसाब से लगाया गया था. वह राशि लगभग 31 से 40 करोड़ का है. भारत सरकार को आने के बाद पत्र लिखे जो कोयला मंत्री थे वो यहां भी थे. उन्होंने अपने सैद्धांतिक सहमति भी व्यक्त की लेकिन प्रधानमंत्री की उपस्थिति में जब नीति आयोग की बैठक हुई. निर्मला सीतारमण ने जब सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक रखी तब भी अनेक मंचों पर मैंने यह बात उठाई। उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. रॉयल्टी हो चाहे रॉयल्टी पर पेनल्टी हो राज्य सरकार का हक है. इसे देना ही चाहिए इसीलिए मैं कहता हूं कि छत्तीसगढ़ के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार करती है."

ये भी पढ़ें- कांकेर के अंदर दिख रही विभाजन की रेखा- रमन सिंह

अजय चंद्राकार को लेकर भी सीएम भूपेश ने बयान दिया है. सीएम ने कहा कि '' अजय चंद्राकर के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है.वह कितना भी कर ले लेकिन वह नेता प्रतिपक्ष और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नहीं बन सकते. वहां तो भीड़ नहीं आ रहा है. मीडिया में कवरेज नहीं मिल रहा है तो इस प्रकार से अनर्गल चीजें करने शुरू कर दिए हैं. अजय चंद्राकर इतना नीचे उतरेंगे मुझे उम्मीद नहीं थी.''

Last Updated : Dec 21, 2022, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details