छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM भूपेश की जन चौपाल पर BJP का ट्वीट, लिखा- मान-सम्मान को यूं टांग दिया !

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए जन चौपाल लगाया था, जिस पर बीजेपी ने ट्वीट कर तंज कसते हुए लिखा कि मान-सम्मान को उतरवाकर यूं टांग दिया.

भाजपा ने ट्वीट कर साधा निशाना

By

Published : Jul 3, 2019, 3:11 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 3:21 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जन चौपाल को लेकर बीजेपी ने वार किया है. बीजेपी ने जनचौपाल में पहुंचे लोगों के दुपट्टा और गमछा निकालने पर कांग्रेस पर तंज कसा है.

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल शासकीय निवास में जन-चौपाल लगाकर चौपाल में आने वाले लोगों की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं, जिसपर भाजपा ने निशाना साधते हुए कहा कि 'वाह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी! छत्तीसगढ़ के मान-सम्मान का प्रतीक है, दुपट्टा-पगड़ी, लेकिन जन चौपाल में आपसे मिलने आए लोगों की शिकायतें सुनने से पहले उनके गमछे-पगड़ी को सीएम हाउस में उतरवाकर यूं टांग दिया.

जन-चौपाल में लोगों ने सुनाई समस्याएं
सीएम भूपेश की जन-चौपाल में इलाके के लोगों ने आकर अपनी समस्याएं सुनाईं और सीएम ने लोगों की समस्याओं को सिलसिलावार तरीके से सुनने के साथ ही इसके निकारकरण का आश्वासन भी दिया. साथ ही जन चौपाल में कोने-कोने से पहुंचे लोगों की समस्या से निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. वहीं सीएम भूपेश ने चौपाल के अंत में शायराना अंदाज में एक ट्वीट किया है.

'मिलते रहें कि मुलाकातों का, सिलसिला ये जारी रहे'
'आप कहें और मैं सुनूं, कि कहना-सुनना जारी रहे'
'है मजबूती ये 'संवाद', हमारे खूबसूरत लोकतंत्र की'
'मिलकर इसे निभाएं हम, ये जिम्मेदारी जारी रहे!

Last Updated : Jul 3, 2019, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details