दंतेवाड़ा : दस दिनों तक चलने वाला विश्व प्रसिद्ध फागुन मड़ई मेला अब समापन की ओर है. गुरुवार को आयोजित फागुन मड़ई के समापन समारोह में शामिल होने सीएम भूपेश बघेल भी पहुंचे. इस दौरान सीएम ने गीदम में खुलने वाले मेडिकल कालेज का नामकरण मां दंतेश्वरी के नाम पर करने की घोषणा भी की. हेलीपैड से सीएम भूपेश बघेल सीधे मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे. माता के दरबार में हाजिरी लगाते हुए प्रदेश की खुशहाली के लिए पूजा अर्चना की. इसके बाद सीएम सीधे फागुन मड़ई समापन कार्यक्रम में पहुंचे, जो मंदिर के पास ही आयोजित किया गया था.
बजट में प्रदेश को दी थी चार मेडिकल कालेज की सौगात:सीएम भूपेश बघेल ने 6 मार्च को बजट पेश करते हुए मनेंद्रगढ़, जांगजीर चांपा और कबीरधाम जिले के साथ ही दंतेवाड़ा के गीदम में नए मेडिकल कालेज के स्थापना की घोषणा की थी. इसके लिए बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किए जाने की भी जानकारी दी थी. फागुन मड़ई में बस्तर संभाग के साथ ही पड़ोसी राज्यों के भी देवी देवता शामिल हुए हैं. परंपरा के मुताबिक देवी देवताओं की विदाई के साथ ही फागुन मड़ई का भी समापन हो जाता है.
दंतेवाड़ा से तेलंगाना जाएंगे सीएम बघेल:फागुन मड़ई में शामिल होने के बाद सीएम भूपेश बघेल शाम 5:15 बजे तेलंगाना की उड़ान भरेंगे. शाम को तेलंगाना के करीमनगर में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे. दरअसल तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी करीमनगर संसदीय क्षेत्र के छह विधानसभाओं में अपनी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पूरी करने के बाद 9 मार्च को एनटीआर चौराहे से अंबेडकर स्टेडियम तक पदयात्रा करेंगे. इसमें उनका साथ सीएम भूपेश बघेल भी देंगे.
पूर्व सांसद के निधन पर जताया दुख:फागुन मड़ई में शामिल होने से पहले के मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के एक के बाद एक तीन ट्वीट कर सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष और कांकेर से पूर्व सांसद सोहन पोटाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई. सीएम ने ट्वीट किया कि "आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद सोहन पोटाई जी के निधन का समाचार दुखद है. उनका जाना एक अपूर्णीय राजनीतिक और सामाजिक क्षति है. उनके सामाजिक योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. ईश्वर उनके परिवारजनों और चाहनेवालों को संबल दे."