छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में छत्तीसगढ़ के वीर पुलिसकर्मियों को सीएम भूपेश ने किया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में पुलिस के जवानों और अधिकारियों को सम्मानित किया.

CM Bhupesh honored the brave policemen of Chhattisgarh in Raipur
रायपुर में छत्तीसगढ़ के वीर पुलिसकर्मियों को सीएम भूपेश ने किया स

By

Published : Aug 15, 2022, 2:49 PM IST

रायपुर : भारत सरकार के गृह मंत्रालय नई दिल्ली ने स्वतंत्रता दिवस 2022 (Indian Independence Day) के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के 27 अधिकारियों को पुलिस वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक एवं सराहनीय सेवा पदक से विभूषित किये जाने की घोषणा की (CM Bhupesh honored the brave policemen of Chhattisgarh in Raipur) थी. छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों को इस गौरवान्वित उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें बधाई दी है. छत्तीसगढ़ राज्य ने अपने कार्यों से पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है. यही वजह है कि भारत सरकार ने भी छत्तीसगढ़ की योजनाओं एवं उपलब्धियों की लगातार तारीफ की है.

रायपुर में छत्तीसगढ़ के वीर पुलिसकर्मियों को सीएम भूपेश ने किया सम्मानित
सीएम ने पुलिसिंग की तारीफ की : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कहा कि "छत्तीसगढ़ पुलिस ने विभिन्न मानक प्रस्तुत किये हैं. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप चिटफंड संचालकों पर कार्रवाई, आदिवासियों पर दर्ज प्रकरणों की केस वापसी, अपराध नियंत्रण, महिला विरूद्ध अपराधों पर त्वरित कार्रवाई, नक्सली समस्या पर प्रभावी नियंत्रण एवं नक्सलियों की गिरफ्तारी और पुलिसकर्मियों के कल्याण योजनाएं शुरू की गई हैं. छत्तीसगढ़ राज्य की पुलिस ने बेसिक, इम्पेक्टफुल, विजिबल के साथ कम्युनिटी पुलिसिंग में नए आयाम प्रस्तुत किए हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस ने पूर्व वर्षों की तुलना में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया है. इसके साथ ही पुलिस परिवार के करीब 72 हजार जवानों एवं उनके परिजनों के लिए कल्याणकारी कार्यक्रम भी प्रारंभ किया है."

सेवा पदक से विभूषित किये जाने वाले अधिकारियों के नाम -पुलिस वीरता पदक : मालिक राम, निरीक्षक, जिला नारायणपुर, अलरिक लकड़ा, उप निरीक्षक, जिला नारायणपुर वर्तमान निरीक्षक जिला सरगुजा, महेन्द्र पोटाई, उप निरीक्षक, जिला नारायणपुर, सुक्कु राम नाग, प्रधान आरक्षक वर्तमान उप निरीक्षक, जिला नारायणपुर, शहीद जयलाल उईके, प्रधान आरक्षक (मरणोपरांत), जिला नारायणपुर, शहीद कनेर उसेंडी, प्रधान आरक्षक (मरणोपरांत), जिला नारायणपुर, शहीद श्याम किशोर शर्मा, उप निरीक्षक (मरणोपरांत), जिला राजनांदगांव, डॉ.अभिषेक पल्लव (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, राम अवतार पटेल, सउनि वर्तमान उप निरीक्षक जिला दंतेवाड़ा, डिलेश्वर कुमार सोनवानी, प्लाटून कमाण्डर वर्तमान कंपनी कमाण्डर, एसटीएफ, बघेरा- दुर्ग, हजारी लाल मौर्य, सउनि वर्तमान उप निरीक्षक जिला दंतेवाड़ा, सुक्कू राम नुरेटी, उप निरीक्षक वर्तमान निरीक्षक जिला नारायणपुर, बलराम उसेण्डी, उप निरीक्षक वर्तमान निरीक्षक जिला नारायणपुर, राजकुमार सलाम, प्रधान आरक्षक, जिला कोण्डागांव, हरिशंकर प्रताप सिंह कंवर, निरीक्षक, राजनांदगांव।



विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक : संजीव शुक्ला, पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर, बिश्नु प्रसाद देशमुख, निरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर।

ये भी पढ़ें- रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में भूपेश बघेल ने फहराया तिरंगा



सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक : सुन्दरराज पी पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, ओम प्रकाश पाल, पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज, वर्तमान पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर, राजेश कुकरेजा, ओएसडी, सारंगढ़-बिलाईगढ़, विजय कुमार पाण्डेय, अति. पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, बघेरा-दुर्ग, रति राम नेताम, कंपनी कमांण्डर, 19वीं पोखरण वाहिनी, छसबल, जगदलपुर, रामनरेश यादव, उप निरीक्षक, थाना-मानपुर, जिला राजनांदगांव, जितेन्द्र सिंह, सहा. उप निरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर, खेमराज जैन, सहा. उप निरीक्षक, थाना परतापुर, जिला कांकेर, एन.रमैय्या राव, प्रधान आरक्षक, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर, जयंत कुमार पैंकरा, प्रधान आरक्षक, एसटीएफ, बघेरा-दुर्ग

ABOUT THE AUTHOR

...view details