छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोविड 19: वेतन दान करने के लिए सीएम ने जताया जजों का आभार - cj judges and lawyers donated money

52 लाख से ज्यादा रुपए दान करने पर भूपेश बघेल ने राज्य के सभी न्यायालयों के जजों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है. कुछ दिनों पहले हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस समेत सभी जजों और कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जम करवाया था.

cm bhupesh baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Apr 11, 2020, 5:42 PM IST

रायपुर: कोरोना से लड़ाई के लिए सीएम रिलीफ फंड में एक दिन का वेतन दान करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर हाईकोर्ट समेत राज्य के अन्य निचली अदालतों के जजों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है.

सीएम ने जताया आभार

बता दें कि पिछले दिनों कोरोना पीड़ितों के लिए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस समेत सभी जजों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया था. इसके अलावा हाईकोर्ट स्टाफ सहित राज्य के सभी जिला न्यायधीशों ने भी एक दिन का वेतन पीड़ितों और राहत बचाव के लिए दान किया था. जिसके बाद राज्य के सभी न्यायालयों के जजों व कर्मचारियों ने कुल 52 लाख से भी ज्यादा का भुगतान सीएम रिलीफ फंड में किया है.

रजिस्ट्रार जनरल ने लिखी थी ये बातें

उस वक्त अपने पत्र में रजिस्ट्रार जनरल ने लिखा था कि दुनिया समेत भारत और छत्तीसगढ़ प्रदेश भी कोरोना का शिकार हुआ है. इसके चलते आर्थिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. कोरोना वायरस के प्रकोप से गरीबों और आम जनजीवन को बहुत नुकसान हुआ है. सरकार युद्ध स्तर पर जन जीवन को राहत देने का प्रयास भी कर रही है. इसी क्रम में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस समेत सभी जज और स्टाफ ने एक दिन का वेतन कटौती कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का फैसला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details