छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन के निधन पर सीएम भूपेश ने जताया दुख - देशबंधु अखबार के प्रधान संपादक ललित सुरजन

वरिष्ठ पत्रकार और देशबंधु अखबार के प्रधान संपादक ललित सुरजन के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर पुराने दिनों की यादों को ताजा किया है.

lalit surjan
ललित सुरजन का निधन

By

Published : Dec 2, 2020, 10:38 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार और देशबंधु अखबार के प्रधान संपादक ललित सुरजन का निधन हो गया है. ललित सुरजन की तबीयत कुछ दिनों से बिगड़ी हुई थी. उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार को उनका निधन हो गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर गहरा दुःख प्रकट किया है.

वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि, 'ललित सुरजन के निधन की सूचना ने स्तब्ध कर दिया है. छत्तीसगढ़ ने अपना एक सपूत खो दिया है. सांप्रदायिकता और कूपमंडूकता के खिलाफ देशबंधु के माध्यम से जो लौ मायाराम सुरजन जी ने जलाई थी, उसे ललित भैया ने बखूबी आगे बढ़ाया. पूरी जिंदगी उन्होंने मूल्यों को लेकर कोई समझौता नहीं किया'.

पढ़ें : CM भूपेश ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, छत्तीसगढ़ को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने की मांग

उन्होंने कहा कि, 'मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को संबल देने की प्रार्थना करता हूं. ललित भैया को मैं छात्र जीवन से ही जानता था और राजनीति में आने के बाद समय-समय पर मार्गदर्शन लेता रहता था. वे राजनीति पर पैनी नजर रखते थे और लोकतंत्र में उनकी गहरी आस्था थी. नेहरू के प्रति उनकी अगाध श्रद्धा मुझे बहुत प्रेरित करती थी. उनके नेतृत्व में देशबंधु ने दर्जनों ऐसे पत्रकार दिए हैं, जिन पर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश दोनों को गर्व हो सकता है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details