जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा जनपद क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. 11 से ज्यादा लोग झुलस गए. जिनमें से कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ ले लाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने चार-चार लाख रुपये की मदद राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें:जशपुर के साप्ताहिक बाजार में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत
बताया जा रहा है कि ग्राम बुर्जुडीह में साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था. शाम साढ़े 4 बजे के आसपास तेज आंधी और तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई. इस दौरान आकाशीय बिजली साप्ताहिक बाजार के ही आसपास पेड़ में गिरी जिससे ये हादसा हुआ. तीन मृतकों में दो युवक और एक नाबालिग शामिल है.
सहायता राशि देने के निर्देश:मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल ने आकाशीय बिजली गिरने की घटना में प्रभावित लोगों के बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. मुख्यमंत्री बघेल ने आकाशीय बिजली की घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधान के तहत प्रत्येक को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
दर्जन भर प्रभावित:ओस संबंध में तहसीलदार से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना में कुल 12 लोग प्रभावित हुए. इनमें से प्रभावित सात लोगों का इलाज बलरामपुर जिला के शंकरगढ़ हॉस्पिटल में किया जा रहा है. विकासखंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सात लोगों की हालत खतरे से बाहर है.
जानिए क्या है आकाशीय बिजली, कैसे इससे बचें
आकाशीय बिजली से छत्तीसगढ़ में हर साल 100 से ज्यादा मौतें:आकाशीय बिजली (lightning) से हर साल देश में कई लोगों की मौत हो जाती है. आकाशीय बिजली (lightning) की चपेट में आने से बड़ी तादाद में मवेशी भी इसकी जद में आ जाते हैं. बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहां भी इस प्राकृतिक आपदा से हर साल लगभग 100 लोगों की मौत होती है. कई गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. खास तौर पर बारिश के मौसम के ठीक पहले बिजली गिरने से लोगों के मारे जाने की घटनाओं में अधिकता देखी जाती है.