छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साल के अंतिम दिन सीएम ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साल के अंतिम दिन कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

By

Published : Dec 31, 2019, 12:36 PM IST

CM bhupesh
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर :साल के अंतिम दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि, 'पूरा साल छत्तीसगढ़ के लिए उपलब्धियों भरा रहा है. कर्ज माफी से लेकर बिजली बिल हाफ, 35 किलो चावल, 2500 रुपए में धान खरीदी की गई'.

साल भर की उपलब्धियां गिनाईं

सीएम ने कहा कि, 'इसी साल किसानों की जमीन वापसी का ऐतिहासिक फैसला हुआ, जिन आदिवासियों को गलत ढंग से जेल में रखा गया था उन्हें छोड़ने की प्रक्रिया के साथ नरवा, गरबा, घुरवा और बाड़ी कार्यक्रम संचालित हुए हैं. फ्री होल्ड से लेकर गुमास्ता जैसी सारी सुविधाएं यहां दी गई हैं'.

बघेल ने कहा कि, 'मुख्यमंत्री सुपोषित योजना, हाट बाजार क्लिनिक योजना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुआत यहां से की गई है. ये तमाम उपलब्धि इस वर्ष की रही हैं. आने वाले साल में भी इसी प्रकार से निरंतर छत्तीसगढ़ की सेवा हम करें, निरंतर प्रगति की दिशा में हम अग्रसर हों ताकि भारत के मानचित्र में छत्तीसगढ़ का स्थान सर्वोपरि हो ये हमारी कोशिश होगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details