रायपुर: सिविल सर्विस डे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के सिविल सेवकों को बधाई दी है. सीएम ने ट्वीट कर सिविल सेवकों और उनके परिवार को शुभकामनाएं दी है.
सीएम ने ट्वीट किया है कि 'देश सेवा में समर्पित सिविल सेवकों और उनके परिवारजनों को सिविल सेवा दिवस की शुभकामनाएं.' सीएम ने आगे लिखा है कि 'हमारे नागरिक सेवा के अधिकारी कोरोना संकट की इस मुश्किल घड़ी में जिस समर्पण और सेवाभाव से काम कर रहे हैं, वह बेहद प्रशंसनीय है.'