रायपुर: मोदी मंत्रीमंडल में छत्तीसगढ़ से एक ही सांसद को जगह देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, 'पहले भी छत्तीसगढ़ से एक ही राज्य मंत्री बनाकर छत्तीसगढ़ की उपेक्षा की गई थी'.
सीएम भूपेश ने बीजेपी पर लगाया छत्तीसगढ़ की उपेक्षा का आरोप - बीजेपी
मोदी मंत्रीमंडल में छत्तीसगढ़ से एक ही सांसद को जगह देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, 'पहले भी छत्तीसगढ़ से एक ही राज्य मंत्री बनाकर छत्तीसगढ़ की उपेक्षा की गई थी'.
![सीएम भूपेश ने बीजेपी पर लगाया छत्तीसगढ़ की उपेक्षा का आरोप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3437454-thumbnail-3x2-baghel.jpg)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
बीजेपी पर लगाया छत्तीसगढ़ की उपेक्षा का आरोप
उन्होंने कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी का रवैया हमेशा छत्तीसगढ़ की उपेक्षा करने वाला रहा है'. हालांकि उन्होंने मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले सभी सांसदों को बधाई भी दी है.
सरगुजा से बीजेपी सांसद रेणुका सिंह को राज्य मंत्री बनाया गया है. रेणुका सिंह को जनजातीय मामलों का राज्यमंत्री बनाया गया है.