रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को आईना दिखाने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट कर रमन सिंह पर निशाना साधा.
TWITTER WAR: बघेल ने रमन पर साधा निशाना, परिवार को भी लपेटा - TWITTER WAR
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को आईना दिखाने की बात कही है.
![TWITTER WAR: बघेल ने रमन पर साधा निशाना, परिवार को भी लपेटा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3072943-thumbnail-3x2-chidiya.jpg)
उन्होंने रमन सिंह के परिवार के सभी लोगों के बारे में लिखा है. उन्होंने लिखा है कि, '36,000 करोड़ के घोटाले के सूत्रधार, जिनका दामाद फरार है, जिनके पुत्र का नाम पनामा पेपर्स में है, जिनकी धर्मपत्नी से लेकर कुक तक पर भ्रष्टाचार के
संगीन आरोप हैं, वो हमें उपदेश न दें'. 'ऐसे व्यक्ति और ऐसी पार्टी को छत्तीसगढ़ महतारी की महान जनता एक बार फिर से आईना दिखाने को तैयार है'.
सीएम के ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि, 'कांग्रेस ने 15 साल तक एक भी आरोप प्रमाणित नहीं कर पाया है. अब सत्ता में है, जैसा चाहे वैसा कर लें'. ये सारे आरोप बदलापुर की राजनीति के तहत है'.