रायपुर: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा है कि, 2019 में केंद्र में यूपीए की सरकार बनेगी. इसके साथ ही एनडीए देश में डेढ़ सौ सीटों के आस-पास सिमट जाएगी.
रायपुर: केंद्र में बनेगी यूपीए की सरकार- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल - छत्तीसगढ़ की खबर
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में लोकसभा के लिए वोटिंग के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा है कि, 2019 में केंद्र में यूपीए की सरकार बनेगी. इसके साथ ही एनडीए देश में डेढ़ सौ सीटों के आस-पास सिमट जाएगी.
मुख्यमंत्री बघेल ने यह बयान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के उस बयान पर दिया है जिसमें कमलनाथ ने कहा था कि, केंद्र में इस बार त्रिशंकु सरकार बनेगी. अभी दो दिन पहले ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमनलाथ ने कहा था कि, इस बार केंद्र में किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा था कि, इस बार केंद्र में त्रिशंकु सरकार बनेगी.
सीएम बघेल ने कहा कि, 'यह उनके व्यक्तिगत विचार हैं'. बघेल ने कहा कि, एनडीए इस बार डेढ़ सौ सीटों पर सिमट जाएगी और केंद्र में एक बार फिर यूपीए की सरकार बनेगी. रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि, 'केंद्र में त्रिशंकु सरकार बनेगी, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सरकार नहीं बना पाएंगी'.