भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार से 60 महीनों में किए गए कामों का जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि, 'मोदी सरकार ने पिछले 60 महीनों में क्या किया, उसका रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश करें'. बघेल ने कहा कि, 'चुनाव जीतने के बाद जब मोदी से पूछा गया कि आप ने 1 साल में क्या किया तो उन्होंने कहा था कि, 60 महीने बाद में जनता के बीच में अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाएंगे लेकिन अब वे जनता के बीच क्यों नहीं जा रहे हैं'.
हालांकि बघेल के सवाल का प्रदेश भाजपा ने जवाब देते हुए कहा था कि केंद्र के काम की तुलना राज्य सरकार के काम से नहीं की जा सकती, जिसके जवाब में भूपेश बघेल ने राज्य के पूर्व की भाजपा सरकार पर भी हमला बोला बघेल ने कहा कि, 'राज्य की पूर्व भाजपा सरकार के मुखिया रमन सिंह भी 15 साल में से वो 60 दिन निकाल लें, जिस 60 दिनों में उन्होंने वर्तमान कांग्रेस सरकार से बेहतर काम किया हो'.