छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, कोविड सेंटर्स के लिए 736.74 करोड़ की मांग - कोरोना संकट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण के संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है.उन्होंने राज्य में कोविड हॉस्पिटल और कोविड सेंटर के संचालन के लिए 736.74 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने की मांग की है.

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Sep 12, 2020, 7:11 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है. उन्होंने राज्य में कोविड हॉस्पिटल और कोविड सेंटर के संचालन के लिए 736.74 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने की मांग की है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए आवश्यक सामानों की आपूर्ति और एम्स रायपुर में उपलब्ध 54 बेड्स को बढ़ाकर 200 करने का आग्रह किया है.

पत्र

सीएम बघेल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन को लिखे पत्र में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी है और कोविड महामारी के समय में केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही तकनीकी सहायता और दिशा-निर्देश के लिए धन्यवाद दिया है.

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए पहल करते हुए राज्य में 29 डेडिकेटेड हाॅस्पिटल और 221 कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई है. वर्तमान में राज्य सरकार ने इन संस्थाओं में मरीजों के इलाज के लिए 29 हजार 111 अस्पताल बेड विकसित किए गए हैं.

पढ़ें-कोवैक्सीन का जानवरों पर सफल परीक्षण : भारत बायोटेक

इन सभी कोविड हाॅस्पिटल और कोविड केयर सेंटर के संचालन के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ की ओर से 821.93 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. लेकिन अब तक 85.19 करोड़ रुपये की राशि ही प्राप्त हुई है.

जताई बेहतरी की उम्मीद

सीएम बघेल ने लिखा है कि राज्य की ओर से पहले भी विभिन्न सामग्रियों की मांग की गई थी लेकिन अत्यंत कम मात्रा में सामग्री प्राप्त हुई. उन्होंने उम्मीद जताई है कि छत्तीसगढ़ में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार और राज्य शासन के साझा प्रयासों से इस महामारी पर जल्द से जल्द नियंत्रण किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details