Baghel writes Letter to PM Modi: छत्तीसगढ़ में रद्द ट्रेनों को शुरू करने सीएम बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
Baghel writes Letter to PM Modi मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में बंद सभी यात्री ट्रेनों को शुरु करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. सीएम भूपेश बघेल ने रद्द ट्रेनों और अतिरिक्त किराया वसूली का जिक्र पत्र में किया है. साथ ही ट्रेनों को फिर से शुरू करने के निर्देश रेलवे को देने का निवेदन किया है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बंद सभी यात्री ट्रेनों की बहाली के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. सीएम भूपेश बघेल ने पत्र लिखकर मांग की है कि रेलवे को राज्य में बंद की गई सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बहाल करने का निर्देश दिया जाए.
रद्द ट्रेनों और अतिरिक्त किराया वसूली का मुद्दा उठाया: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पत्र में कहा, "राज्य में ट्रेनों के अनियमित संचालन का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. राज्य से गुजरने वाली ट्रेनों को बिना किसी कारण अचानक रद्द कर दिया गया. यहां तक कि एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त किराया भी वसूला जा रहा है, जो यात्रियों के लिए एक बड़ी समस्या है. रेलवे प्रशासन और केंद्र सरकार से कई बार अनुरोध करने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है."
ट्रेनों को फिर से शुरू करने किया निवेदन: सीएम भूपेश बघेल ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्यों में खनिज ले जाने वाली मालगाड़ियों की बढ़ती संख्या और मालगाड़ियों को दी गई प्राथमिकता इसका मुख्य कारण है. मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से राज्य के लोगों के प्रति सहानुभूति रखने और रेल मंत्रालय को बिना किसी देरी के सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है.
बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को ही जगदलपुर शहर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके साथ ही एक आमसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांकेर जिले के अंतागढ़ में ताड़ोकी से रायपुर तक यात्री ट्रेन सुविधा का शुभारंभ किया है. जिसका सीधा लाभ नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को मिलेगा.