छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM बघेल ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्र, EIA अधिसूचना के मसौदे पर उठाए सवाल

सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए सीएम ने पर्यावरण प्रभाव आंकलन (EIA) अधिसूचना के मसौदे पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यह मसौदा सतत विकास की प्रक्रिया को बाधित करेगा. उन्होंने पत्र के माध्यम से मसौदे को लेकर कुछ सुझाव और आपत्ति भी दर्ज कराई है.

cm bhupesh latest news
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Aug 14, 2020, 3:36 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 5:13 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिख कर पर्यावरण प्रभाव आंकलन (EIA) अधिसूचना के मसौदे पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यह मसौदा सतत विकास की प्रक्रिया को बाधित करेगा. उन्होंने पत्र के माध्यम से मसौदे को लेकर कुछ सुझाव और आपत्ति भी दर्ज कराई है.

CM बघेल ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्र

सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्री को पत्र में लिखा है कि मैं पर्यावरण मंजूरी देने की नई प्रक्रिया को अधिक समीचीन और इज ऑफ डूइंग बिजनेस से जोड़ने के आपके उद्देश्य को समझता हूं. लेकिन ईआईए अधिसूचना, 2020 के मसौदे के प्रावधान पर्यावरणीय न्यायशास्त्र के अनुरूप नहीं हैं और ये 'सतत विकास' और ईआईए प्रक्रिया के अपने उद्देश्यों को पूरी नहीं करता है.


सीएम बघेल ने लिखा है कि EIA अधिसूचना 2020 के मसौदा में पर्यावरण मंजूरी देने के संबंध में प्रदेश सरकार के विचारों और राय को शामिल नहीं किया गया है. ईआईए अधिसूचना-2020 के मसौदे में कोई ऐसा प्रावधान नहीं है, जो अनुसूची V और VI के तहत संवैधानिक अधिकारों की गारंटी देता हो.

पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की इंदिरा वन मितान योजना की शुरुआत

उन्होंने पत्र में लिखा है कि ईआईए अधिसूचना के प्रारूप में पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आवश्यक संवेदनशीलता को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया है. उम्मीद जताई है कि ईआईए अधिसूचना 2020 के प्रारूप को अंतिम रूप देने से पहले उनके उठाए गए मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा.

Last Updated : Aug 14, 2020, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details