छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर CM ने PM मोदी को लिखा पत्र, की ये अपील - रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

CM Bhupesh Baghel write to letter to PM Narendra Modi
सीएम ने पीएम को लिखा पत्र

By

Published : Nov 29, 2019, 7:09 PM IST

रायपुरःमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में दैनिक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने प्याज की बढ़ती कीमत की और ध्यान आकर्षित किया है. सीएम बघेल ने दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों पर नियंत्रण करने के लिए भारत सरकार को वर्तमान और भविष्य के लिए उपायों का सुझाव दिया है.

पत्र में सीएम बघेल ने राज्य की जनता को सस्ते मूल्य में प्याज उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया है. साथ ही राज्य के मुख्य शहरों में नाफेड के माध्यम से रिटेल काउंटर चालू कराने और बफर स्टॉक बनाने के साथ प्याज उत्पादक किसानों को सब्सिडी दिए जाने के साथ अनेक सुझाव दिए हैं.

बढ़ते कीमतों में नियंत्रण के लिए दिए सुझाव
सीएम बघेल ने पत्र के माध्यम से कहा कि प्याज, टमाटर और दाल जैसी वस्तुएं हर व्यक्ति के दैनिक आहार में शामिल होती हैं. इनकी कीमत बढ़ने से मध्यम वर्गीय परिवार के अलावा गरीब परिवारों को जीवन-यापन करने में कठिनाई हो रही है. उन्होंने छत्तीसगढ़ में टमाटर उत्पादक किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए राज्य में प्रोसेसिंग यूनिट लगाने वाले उद्यामियों को केंद्र सरकार की ओर से रियायत देने का आग्रह किया है.

पढ़ेंः-प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला के घरवालों ने मांगी जवानों से मदद, फिर जो हुआ वो इंसानियत है

सीएम बघेल ने इन वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए छत्तीसगढ़ में किए जा रहे उपायों की जानकारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details