रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यानी शुक्रवार शाम अपने निवास कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेंगे. बैठक में प्रदेश में कोराना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं और आम जनता को खाद्यान्न सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की सुचारू रूप से आपूर्ति के संबंध में समीक्षा करेंगे.
कोरोना UPDATE: CM भूपेश वरिष्ठ अधिकारियों की लेंगे बैठक, तैयारी को लेकर करेंगे चर्चा - भूपेश बघेल कोरोना के लिए लेंगे बैठक
प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं और आम जनता को खाद्यान्न सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की सुचारू रूप से आपूर्ति के संबंध में समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यानी शुक्रवार शाम अपने निवास कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेंगे.
CM भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को इस संबंध में सभी जिलों से जानकारी लेने को भी कहा है. मुख्यमंत्री की बैठक के पहले अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे और जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए इंतजामों और लोगों को खाद्यान्न सहित अन्य दैनिक जरूरतों के सामान की आपूर्ति के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे.
Last Updated : Mar 27, 2020, 5:28 PM IST