छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मैं कवर्धा भी जाऊंगा डर किस बात का है- सीएम भूपेश - मंत्री मोहम्मद अकबर

सीएम ने कवर्धा दौरे को लेकर अपनी योजना साफ कर दी है. सीएम ने बताया कि फिलहाल सरगुजा, बस्तर और बिलासपुर संभाग का दौरा किया गया है. दुर्ग और रायपुर संभाग के कई जिलों का दौरा करना बाकी है. उन्होंने कहा कि दुर्ग संभाग के दौरे के दौरान कवर्धा जाएंगे. उन्हें किसी बात का डर नहीं है.

cm-bhupesh-baghel-will-soon-visit-kawardha
कवर्धा दौरे को लेकर सीएम ने दिया बयान

By

Published : Jan 31, 2021, 9:50 PM IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं. सरगुजा, बिलासपुर, बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों का उन्होंने दौरा किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से मुलाकात के साथ ही जनता को करोड़ों रुपयों की सौगात दी है. कई भवन के लोकार्पण और कई योजनाओं की शुरुआत भी उन्होंने की है.

कवर्धा दौरे को लेकर सीएम ने दिया बयान

लेकिन लगातार राजनीतिक गलियारे में यह बात उठ रही थी कि सीएम बघेल कवर्धा के दौरे से बच रहे हैं. रविवार को सीएम ने कवर्धा दौरे को लेकर अपनी योजना साफ कर दी है.

पढ़ें:'पिछले बजट की 5 हजार 800 करोड़ की राशि जल्द दे केंद्र सरकार'

दुर्ग संभाग के दौरे में कवर्धा की बारी

रविवार को सीएम बघेल पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. इस दौरान पत्रकारों की तरफ से एक सवाल पूछा गया कि, बीजेपी का कहना है कि सीएम कवर्धा जिले का दौरा नहीं कर रहे हैं. क्या इसलिए की यह रमन सिंह का गृह ग्राम है या अकबर ने यहां कब्जा जमा रखा है. इस पर सीएम ने जवाब दिया.सीएम ने बताया कि फिलहाल सरगुजा, बस्तर और बिलासपुर संभाग का दौरा किया गया है. दुर्ग और रायपुर के कई जिलों का दौरा करना बाकी है. उन्होंने कहा कि दुर्ग के दौरे के दौरान कवर्धा जाएंगे. उन्हें किसी बात का डर नहीं है.

पढ़ें:'लाल किले में आंदोलनकारी कैसे घुसे, पीएम मोदी दें जवाब'

केंद्रीय बजट से कोई खास उम्मीद नहीं- सीएम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब बजट से उम्मीद को लेकर सवाल पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि केंद्र ने पिछले बजट का 5 हजार 800 करोड़ रुपया अब तक नहीं दिया है. उम्मीद करते हैं कि इस बजट में वह राशि दी जाएगी. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा था कि केंद्र पहले पुराने बजट की राशि जारी करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details