रायपुर:सीएम भूपेश बघेल आज वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम (virtual yoga practice program) का शुभारंभ करेंगे. छत्तीसगढ़ योग आयोग की तरफ कोविड के प्रभावों को कम करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम (virtual yoga practice program) और योग परामर्श कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है. ऑनलाइन योग की फ्री क्लासेस 31 मई से निरंतर जारी रहेगी. सोशल मीडिया के जरिए लोग योगाभ्यास कार्यक्रम देख सकेंगे.
वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे सीएम भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघले दोपहर 12 बजे अपने निवास कार्यालय से योगाभ्यास कार्यक्रम (virtual yoga practice program) का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री और छत्तीसगढ़ योग आयोग अध्यक्ष अनिला भेंड़िया, सचिव समाज कल्याण विभाग रीना बाबा साहेब कंगाले, समाज कल्याण विभाग के संचालक पी. दयानंद सहित छत्तीसगढ़ योग आयोग और समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य कोरोना से ठीक हो चुके लोगों, होम आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोग, उनके परिवार के सदस्यों, वैक्सीन का पहला डोज ले चुके लोगों और सीनियर सिटीजन सहित आम लोगों में कोविड 19 के प्रभावों को कम करने और रोग प्रतिरोघक क्षमता को बढ़ाना है.