रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 सितंबर को कोरोना मुक्ति रथ का शुभारंभ करेंगे. रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा के मार्गदर्शन में रोटरी, जेसीस और लायंस क्लब के पदाधिकारियों की रविवार शाम को बैठक आयोजित की गई थी. इसमें 5 सितंबर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से बचाव के लिए शुरू किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई.
रायपुर जिला प्रशासन के साथ मिलकर संचालित किए जा रहे इस कार्यक्रम के तहत कोरोना मुक्ति रथ का शुभारंभ 5 सितंबर को सीएम भूपेश बघेल करेंगे. इसके जरिए सभी को मास्क पहनने, व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन, बीमारी के लक्षणों पर कोरोना जांच जरूर कराने के संदेश के साथ यह कोरोना मुक्ति रथ शहरों और विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करेगा.
पढ़ें- सीएम बघेल के दफ्तर में कोरोना की दस्तक, ओएसडी और पीएसओ पॉजिटिव
जनसंपर्क महाप्रबंधक ने जिला प्रशासन से कोरोना पर ली जानकारी