रायपुर: भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर सीएम हाउस में कैबिनेट की बैठक हुई. इसके बाद मुख्यमंत्री कैबिनेट के साथियों के साथ बस से चंदखुरी पहुंची. चंदखुरी में बघेल सरकार के दो सल पूरे होने पर भव्य आयोजन किया गया है. दो साल पूरे होने पर राम वन गमन पथ यात्रा और बाइक रैली का आयोजन हुआ.
छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल पर भव्य आयोजन, चंदखुरी पहुंचे सीएम भूपेश बघेल - 17 December Bhupesh Government will complete two years
भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर सीएम हाउस में कैबिनेट की बैठक हुई. इसके बाद मुख्यमंत्री कैबिनेट के साथियों के साथ बस से चंदखुरी पहुंची. चंदखुरी में बघेल सरकार के दो सल पूरे होने पर भव्य आयोजन किया गया है.
राम वनगमन पथ यात्रा और बाइक रैली 14 दिसंबर को सुकमा के रामाराम और कोरिया जिले के सीतामढ़ी-हरचौका से प्रांरभ हुई थी. जिसका समापन चंदखुरी में हो रहा है. आयोजन भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर किया जा रहा है. पर्यटन रथ यात्रा रैली का समापन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में किया गया.
पढ़ें-राम वन गमन पथ: राममय हुआ माहौल, हरचौका से सीमा टेमरी तक निकली पर्यटन रथ यात्रा
9 स्थलों की यात्रा कर पहुंचेगा जत्था
इस मौके पर रथ यात्रा में राम वन गमन पथ के मार्गों से लाई गई पवित्र मिट्टी का पूजन होगा. यात्रा के 9 स्थलों से लाई गई मिट्टी से 9 पौधों का रोपण कौशल्या माता मंदिर परिसर में तैयार किए गए लैण्ड स्केप में किया जाएगा. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रीगण, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, जनपद, नगर पंचायत अध्यक्ष और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित हैं.