रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. सत्र 22 फरवरी से 26 मार्च तक चलेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 9.40 बजे अपने निवास से विधानसभा के लिए रवाना होंगे और 9:55 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे विधानसभा से रवाना होकर वे धरसींवा के खुडमुडी जाएंगे. वहां सीएम खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं आज शाम 7:30 बजे विधायक दल की बैठक भी होनी है, जिसमें भूपेश बघेल बघेल शामिल होंगे.
सीएम भूपेश बघेल का शेड्यूल:
- सीएम भूपेश बघेल सुबह 9:40 बजे अपने निवास स्थान से रवाना होंगे.
- सुबह 9:55 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचेंगे.
- सुबह 10 बजे कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे.
- सुबह 11 बजे विधानसभा सत्र में शामिल होंगे.
- दोपहर 2 बजे विधानसभा से रवाना होंगे.
- दोपहर 2:30 बजे धरसींवा के पथरी गांव के खुडमुडी जाएंगे.
- दोपहर 3:25 बजे डॉ खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि कार्यक्रम में होंगे शामिल.
- दोपहर 3:30 बजे पथरी गांव के खुडमुडी से रवाना होंगे.
- शाम 4 बजे वापस विधानसभा पहुंचेंगे.
- शाम 7:30 बजे विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे.
पढ़ें: आज से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, 1 मार्च को पेश होगा बजट